Lions Club Pathankot News लायंस क्लब पठानकोट ने फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद लोगों को वितरित किया खाना

0
316
Lions Club Pathankot News

Lions Club Pathankot News लायंस क्लब पठानकोट ने फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद लोगों को वितरित किया खाना

राज चौधरी , पठानकोट : 

Lions Club Pathankot News : लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया गया । (Lions Club Pathankot News) इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला, प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन, सचिव समीर गुप्ता एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है, इसके चलते क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित करके जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा शुरू किया गया फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट जरूरतमंद लोगों के लिए काफी सहायक साबित हो रहा है, इस प्रोजेक्ट के तहत लायंस क्लब द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है और साथ ही जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया जा रहा है।

(Lions Club Pathankot News) उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में क्लब सदस्य अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं जिसके लिए वह उन सभी के आभारी है। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह, सुरेंद्र महाजन, प्रवेश भंडारी आदि उपस्थित थे |

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : Twitter Facebook