Lions Club Pathankot की ओर से मास्क वितरण हेतु कैंप आयोजित किया गया

0
768
Lions Club Pathankot

राज चौधरी ,पठानकोट

लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में पटेल चौक में लोगों को मास्क वितरित किए गया। इस दौरान राजीव खोसला एवं विजय पासी ने कहा कि कोरोना के पुनः बढ़ते प्रकोप के चलते लोगों को जागरूक और सावधानियां बरतनी की अति आवश्यकता है, इसके लिए सबसे जरूरी मास्क पहनना है। (Lions Club Pathankot)

उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क जरूर पहने और साथ ही कोविड-19 के सभी नियमों की पालना जरूर करें। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा आगे भी प्रोजेक्ट आयोजित करके लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया जाएगा और मास्क वितरित किए जाएंगे।(Lions Club Pathankot) इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता, अवतार अबरोल, डॉ.तरसेम सिंह, शरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Also Read : Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook