Lions Club Pathankot Greater

राज चौधरी, पठानकोट:
Lions Club Pathankot Greater : लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर का वर्ष 2022-23 का चुनाव इलेक्शन चेयरमैन लायन विनय विग की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें को चेयरमैन लायन राजीव गुप्ता, सदस्य लायन सुरजीत राणा, लायन एसडी भल्ला,लायन गौरव वडेरा, लायन पंकज अरोड़ा ने चुनाव कराया। इलेक्शन चेयरमैन लायन विनय विग ने कहा कि लायन डा. मनु शर्मा को सर्वसम्मति से वर्ष 2022- 23 का अध्यक्ष चुना गया।

जिम्मेदारियों को करेंगे प्राथमिकता से पूरा

उन्होंने कहा कि लायन डा. यश गुप्ता की ओर से उन्हें अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत किया, जिसका अनुमोदन लायन डा. राकेश गुप्ता, लायन उपेश चौहान और  विशाल गुप्ता ने किया। इस प्रकार लायन डॉक्टर मनु शर्मा को लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर का वर्ष 2022- 23 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष रितेश महाजन ने नई टीम को मुबारक बाद दी और कहा कि लायन डा. मनु शर्मा लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर को बुलंदियों पर ले जाएंगे। लायन डा. मनु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी लगन निष्ठा से इस जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे व लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर को डिस्ट्रिक्ट 321 डी की नहीं बल्कि मल्टीपल की सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाएंगे।

क्लब बुलंदियों पर लाने के लिए चाहिए सबका साथ

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के साथ ही वह लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर को बुलंदियों की ओर ले जाएंगे । उन्होंने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें लायन अभिषेक डोगरा महासचिव,लायन मनीष चौहान, कोषाध्यक्ष लायन शशि शर्मा नियुक्त किए गए। सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर अध्यक्ष डा. मनु शर्मा व उनकी टीम का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर लायन विनय विग, राजीव गुप्ता, रितेश महाजन, सुरजीत राणा, धीरज महाजन, रूनन महाजन, दिनेश अबरोल, पूर्व गवर्नर एसके पुंज, बलबीर महाजन, एपीएस बुमराह, संजीव महाजन,  संदीप महाजन, राजीव गुप्ता, राजन गुप्ता, डा. राकेश गुप्ता, डॉ रजनीश, डा. मोहित महाजन, सौरभ गुप्ता, गौरव, राजेंद्र गुप्ता, अशोक महाजन, राकेश महाजन, मनोज लोहिया, गुलशन शर्मा ,संदीप ,दीपक, सौरभ, अमित, शमशेर सिंह, रविंद्र अग्रवाल, आशु महाजन, अंकुश, धीरज महाजन, यशपाल शर्मा, डा. अनिल गर्ग और राहुल संगराल मौजूद रहे।

Lions Club Pathankot

READ ALSO : Bhagwant Mann in Action : पूर्व विधायकों को सिर्फ एक कार्यकाल की पेंशन

READ ALSO : City Bus Terminal Khatkadkalan: खटकड़कलां में पंजाब सरकार बनाए सिटी बस टर्मिनल