Lions Club Pathankot लायंस क्लब पठानकोट में मेधावी छात्रा को 5000 की छात्रवृत्ति भेंट
राज चौधरी , पठानकोट
Lions Club Pathankot : लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से स्कूल के मेधावी छात्र को प्रधान राजीव खोसला की अध्यक्षता में 5000 रूपये छात्रवृत्ति भेंट की गई। जानकारी देते हुए प्रधान राजीव खोसला ने बताया कि क्लब की तरफ से आज स्कूल के मेधावी छात्र को फीस के रूप में 5000 रूपये छात्रवृत्ति उसकी मां को भेंट की गई है ताकि उसे पढ़ाई में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत ना आए।
विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट अपने प्रधान राजीव खोसला की देखरेख में अधिक से अधिक प्रोजेक्ट कर समाज भलाई के कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य इस वर्ष 150 के करीब प्रोजेक्ट करने का है जो लक्ष्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, लाइन हरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह शिंगारी, लाइन सुरजीत सिंह, लाइन शरणजीत सिंह, अवतार अबरोल आदि उपस्थित थे।
Also Read : April Fool Day Messages for Lover
Connect With Us : Twitter Facebook