Lions Club Panipat Greater ने चेतना स्कूल के बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

0
205
Lions Club Panipat Greater
Lions Club Panipat Greater
  • बच्चों को हर संभव सहयोग करेगा क्लब : विनय गर्ग
Aaj Samaj (आज समाज),Lions Club Panipat Greater,पानीपत : लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा आज बबैल रोड स्थित काबुली बाग में चेतना स्कूल के 80 बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं मिठाइयां बाटी गई। कार्यक्रम में लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के पूर्व गवर्नर विनय गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं अध्यक्षता लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के प्रधान पवन ढींगडा ने की। क्लब के कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। चेतन परिवार के संस्थापक दीपचंद निर्मोही ने अतिथियों का स्वागत किया और चेतना परिवार की गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि विनय गर्ग ने बच्चों को लायंस क्लब की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि बच्चे मन पर लगाकर पढ़े क्लब उनकी हर संभव मदद करेगा। पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बने इसके लिए भी क्लब उनके हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है। प्रधान पवन ढींगड़ा एवं कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनके क्लब का मकसद हर जरूरतमंद की मदद करना है। इसके लिए आए दिन कोई ना कोई प्रोजेक्ट हो रहा है। चेतना परिवार के सदस्य विनोद पांचाल ने क्लब के पदाधिकारी का पाठ्य सामग्री देने पर धन्यवाद किया। चेतना स्कूल की अध्यापिका अनीता गर्ग एवं ईशा गर्ग भी मौजूद रही।