Lions Club Panipat Greater ने चेतना स्कूलों में पाठ्य पुस्तक एवं लड्डू बांटे

0
384
Lions Club Panipat Greater
चेतना स्कूल के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए लायंक क्लब पानीपत ग्रेटर के पदाधिकारी।
Aaj Samaj (आज समाज),Lions Club Panipat Greater, पानीपत : लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा कुटानी रोड स्थित दलबीर नगर एवं दीनानाथ कॉलोनी में चेतना स्कूलों में पाठ्य पुस्तक एवं लड्डू बांटे गए। लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर विनय गर्ग मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर के प्रधान पवन ढींगडा ने की। मुख्य अतिथि विनय गर्ग ने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़े तभी उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधा देने में पीछे नहीं रहेगा। वहीं प्रधान पवन ढींगडा ने कहा कि बच्चे हमारे समाज की धरोहर हैं इसलिए हमें उनकी पढ़ाई में अधिक से अधिक सहयोग करके उन्हें अच्छा नागरिक बनाना होगा। चेतना परिवार के संस्थापक एवं शिक्षाविद दीपचंद निर्मोही ने बताया कि देशभर में एक सौ से अधिक चेतना स्कूल चलाए जा रहे हैं। जिनमें कक्षा 1 से 4 तक नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। जिनके लिए पाठ्य सामग्री समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जुटाई जा रही है। चेतना स्कूल दलबीर नगर में 60 बच्चों को किताबें एवं लड्डू बाटें गए। इस स्कूल की शिक्षिका बृजबाला एवं दिव्य मौजूद रहे। वहीं दीनानाथ कॉलोनी में शिक्षिका बबीता द्वारा चलाए जा रहे चेतना स्कूल में 40 बच्चों को किताबें एवं लड्डू वितरित किए गए। चेतना परिवार के सदस्य विनोद पांचाल ने लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर का आभार जताया है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook