लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल का अधिष्ठान समारोह आयोजित

0
314
Lions Club Kaithal Central's foundation ceremony held
Lions Club Kaithal Central's foundation ceremony held

मनोज वर्मा, कैथल :
लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल का अधिष्ठान समारोह एक निजी संस्थान में संपन हुआ। जिसमें लायन अनिल मुटरेजा को वर्ष 2022-23 के लिए शपथ दिलवाई गई तथा लायन अनिल मेहता को सेक्रेटरी एवंम लायन प्रवेश बंसल को कोषाधिकारी नियुक्त किया गया। प्रधान पद की शपथ दिल्ली से विशेष रूप से पधारे। इस अवसर पर प्रधान बने लायन अनिल मुटरेजा ने बताया कि क्लब अब तक समाजसेवा के लगभग 32 प्रोजेक्ट कर चुका है। जिनमें प्रमुख मेडिकल चेकअप कैंप ,वृक्षारोपण, भंडारा आदि रहे।

14 नवंबर के दिन बाल दिवस पर कई तरह के प्रोजेक्ट

सचिव अनिल मेहता व क्लब अधिकारी प्रवेश बंसल ने बताया कि आगामी 14 नवंबर के दिन बाल दिवस पर कई तरह के प्रोजेक्ट करने जा रहा हैं। जिनमे प्रमुख बच्चों की आखों का चेक अप कैंप, टीचर्स ट्रेनिंग, मेडिकल चेकअप कैंप आदि। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन लायन एस एस भाटिया और लायन कृष्ण मिगलानी ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक लायन राजीव अरोड़ा तथा सुमित अरोड़ा ने किया। जिला गवर्नर लायन वीरेन्द्र मेहता ने कार्यक्रम की अधक्षता की। इस अवसर पर सुदीप मलिक,अजय दुआ,अशोक गुलाटी, अनिल आहूजा, बलराम धमीजा, सुनील गिरधर, रमेश अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  डीएवी की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा में चूक

ये भी पढ़ें : 29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook