मनोज वर्मा, कैथल:
- 280 व्यक्तियों का जांचा स्वास्थ्य
लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल द्वारा सेवा कार्यों के अन्तर्गत हरियाणा रोडवेज बस स्टॉप पर मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया। जिसमें करीब 100 रोडवेज कर्मचारियों का मुफ़्त चेकअप किया तथा करीब 180 यात्रियों की फ्री शुगर चेक की गई। जिसमें धनवंतरी पैथ लैब से डॉक्टर निशा जजोडिया मित्तल का योगदान सराहनीय रहा। इस कैम्प को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन बलजिंद्र मुल्तानी, लायन प्रवेश बंसल व लायन अनिल मेहता का विशेष योगदान रहा।
बाल दिवस और विश्व शुगर बचाव दिवस मनाया जायेगा
क्लब अधिकारी प्रवेश बंसल ने बताया कि इसी कड़ी में आगामी 14 नवंबर को इंडियन नर्सरी मैन एसोसिएशन के फाउंडर की जन्म शताब्दी, बाल दिवस और विश्व शुगर बचाव दिवस के उपलक्ष में सनातन धर्म मंदिर में स्कूल के बच्चो की आंखे चेक करवाई जाएंगी, शूगर टेस्ट और सुपर विशेषज्ञ डॉक्टर से राय निशुल्क प्रदान की जाएगी। प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित कर मौके पर ही उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही फलदार पौधे मंदिर के प्रांगण में लगाए जाएंगे। अग्रसेन हॉस्पिटल से आए डॉक्टर अश्वनी शर्मा व डॉक्टर साहिल सैनी ने अपनी सेवाए प्रदान की। इस अवसर पर लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन वरिंदर मेहता एवम क्लब सदस्य लायन कृष्ण मिगलानी, लॉयन अशोक गुलाटी, लायन अनिल आहूजा, लायन सतिंदर भाटिया,लायन सुरिंदर नंदा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : सरपंच व पंच पद के लिए कल सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान