लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल ने परंपरागत तरीके से मनाया मेहंदी महोत्सव

0
385
Lions Club Kaithal Central celebrated Mehndi Festival

मनोज वर्मा,कैथल:

करवा चौथ के उपलक्ष में क्लब ने कई सालो से चली आ रही परंपरा अनुसार मेहंदी महोत्सव सेक्टर 20 की मार्किट में मनाया। जिसमें क्लब की महिलाओं को मेहंदी लगाने के साथ साथ गरीब महिलाओं, जो बाजार से मेहंदी नहीं लगवा सकती उनको मुफ़्त में मेहंदी लगाई गई। आज का मेहंदी प्रोग्राम लायन अनिल मुटरेजा, लायन दीपक ग्रोवर के सहयोग से किया गया।

टीम के द्वारा 54 महिलाओं को मेहदी लगाई गई

मेहंदी रस्म की अध्यक्ष लायन लेडी संतोष मुटरेजा ने लायन लेडी मीनू गुलाटी, सुषमा मेहता के साथ मिल कर उम्मीद से अधिक सफलता हासिल की। लायन लेडी अलका मेहता और सचिव अनिल मेहता के द्वारा जल पान का प्रबंध व हर कार्य में बड़ चड़ कर कार्य को पूर्ण रूप दिया गया। कार्यक्रम मे प्रवेश बंसल ने सारा समय पूरी तरह स्टाफ के साथ सहयोग दिया। कार्यक्रम में 3 बजे से रात्रि 8.10 तक लायन लेडी संतोष मुटरेजा और सचिव अनिल मेहता ड्यूटी पर डटे रहे। लायन कृष्ण मिगलानी ने बताया कि तीन कन्याओं ज्योति व नेहा की टीम के द्वारा 54 महिलाओं को मेहदी लगाई गई।

ये भी पढ़ें : विमुक्त घुमंतु व अर्ध घुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जाएगे कैम्प, सरकार की योजनाओं का दिया जाएगा लाभ : कमल धीमान

ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार रादौर के लिए निर्धारित किए पोस्टर व बैनर लगाने के स्थान : जिला निर्वाचन अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook