SBS Nagar News : लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

0
115
लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
SBS Nagar News (आज समाज)एसबीएस नगर : लायंस क्लब बंगा महक ने सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल (गर्ल्स), बंगा में शिक्षकों और छात्रों के साथ शिक्षक दिवस पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया। मुख्य अतिथि जिला गवर्नर लायन रच्छपाल सिंह बच्चाजीवी और वाइस गवर्नर लायन वीएम गोयल, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन सतपाल सिंह ने स्कूल में पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उसके बाद शिक्षकों का सम्मान किया।
उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर कल के लिए तैयार करने के लिए शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने खेलो का सामान स्कूल के उपयोग के लिए देने का भी वादा किया। उन्होंने बताया कि लायन क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-डी भविष्य में भी पूरे उत्साह के साथ मानवता की सेवा करेगा।
इस मौके पर सेक्रेटरी लायन जतिंदर कुमार, कैशियर लायन अशोक कुमार, पीआरओ लायन विनोद कुमार शर्मा, लायन दलजीत अरोड़ा, लायन विजय कुमार छाबड़ा, लायन हरमेश तलवार, लायन कमल चोपड़ा, लायन बावा सूरी, लायन अमित कुमार आदि भी वहां मौजूद थे।