Lions Club Grace ने स्कूल में बांटे शूज

0
710
Lions Club Grace

मनोज वर्मा, कैथल:

Lions Club Grace: खंडालवा स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज लायंस क्लब ग्रेस कैथल के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जूते वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि 104 वर्षो से लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के रूप में कार्य कर रही है एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करने के प्रयास में अग्रणी संस्था है।

स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया(Lions Club Grace)

अंत में विद्यालय की ओर से लायंस क्लब ग्रेस के गवर्नर एवं प्रधान को भी विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की ओर से लायंस क्लब ग्रेस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। जूता वितरण करवाने के कार्य को सक्रियता से करने में एबीआरसी प्रदीप एवं सेवादार वीरेंद्र की भूमिका भी सराहनीय रही।

ये लोग रहे मौजूद (Lions Club Grace)

इस अवसर पर जिला गवर्नर, वीरेंद्र मेहता के साथ जिला प्रधान, मनोज क्वात्रा, मुनीश महता, जोन चैयरमेन एवं हरचरण छाबड़ा, एडवोकेट गोपाल भट्ट आदि पदाधिकारीयों ने स्वयं पहुंच कर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जूते वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ प्रद्युम्न भल्ला एवं प्राध्यापक वीरेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे।

Also Read : Employment Enhancement Training Program मदवि के करियर विशेषज्ञ ने छात्रों को दिए टिप्स

Connect With Us: Twitter Facebook