पठानकोट : लायंस क्लब ने कराया पांच लोगों की आंखों का आपरेशन

0
364

राज चौधरी, पठानकोट:
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से डॉ.के.डी आई हॉस्पिटल के सहयोग से 5 जरूरतमंद लोगों की आंखों का आपरेशन करवाया। इस दौरान जानकारी देते हुए चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी एवं डीसीएस जनक सिंह ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट के अध्यक्ष राजीव खोसला एवं उनकी टीम की ओर से मानवता की सेवा के कार्यों में अपना योगदान दिया जा रहा है तथा लगातार प्रोजेक्ट करके जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा रही हे इसी के चलते आज उपाध्यक्ष राजेश महाजन गोगी ने बतौर प्रोजेक्ट चेयरमैन जरूरतमंद लोगों की आंखों के आपरेशन करवाए हैं तथा डॉ के.डी सिंह का भी वह आभार व्यक्त करते हैं, जिनके द्वारा लायंस क्लब के इन प्रोजेक्टों में अपना योगदान देते हुए अपने हस्पताल में निशुल्क आपरेशन किए है उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हमेशा ही जरूरतमंदों की सेवा के कार्यों हेतु तत्पर रहेगी इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश महाजन ने भी डॉ.के.डी सिंह एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा जरूरतमंद लोगों की आंखों के सफल आपरेशन किए गए हैं तथा कहा कि वह लायंस क्लब के साथ मिलकर आगे भी समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान देते रहेंगे इस अवसर पर पवन गुप्ता एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे