राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में आर्य महिला कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब सदस्यों की ओर से प्रोजेक्ट चेयरमैन डा.तरसेम सिंह के नेतृत्व में आर्य महिला कॉलेज में पढ़ने वाली जरूरतमंद परिवारों की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु 15 हजार रूपए की छात्रवृत्ति भेंट की गई । क्लब ने यह राशि कॉलेज एडवाइजर रंझू निझावन एवं प्रिंसिपल मीना कुमारी को सुपुर्द की गई | लायन राजीव खोसला एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण हेतु कार्य करना है जिससे चलते समय-समय पर प्रोजैक्ट आयोजित किया जा रहे हैं | इसमे जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करने के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है | जिसके चलते आज उनके द्वारा कॉलेज के जरुरतमंद विद्यार्थियों की फीस हेतु 15,000 रुपए दिए गए हैं तथा आगे भी लायंस क्लब विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु ऐसे प्रोजेक्ट आयोजित करती रहेगी | उन्होंने कहा है कि लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे इन सामाजिक प्रोजेक्टों में क्लब सदस्यों द्वारा अपना पूरा साथ दिया जा रहा है जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं | इस अवसर पर कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासीथ, डा.तरसेम सिंह, डॉक्टर एम.एल अत्री, राकेश अग्रवाल, अवतार अबरोल, प्रवेश भंडारी, प्रोफेसर रूपिंद्रजीत कौर गिल आदि उपस्थित थे |