Lions Club का निशुल्क किडनी चेकअप कैंप 12 को

0
599
Lions Club

राज चौधरी, पठानकोट:

Lions Club : लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित सदस्यों की ओर से आगामी दिनांक 12 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले निशुल्क किडनी चेकअप कैम्प को लेकर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट की ओर से दिनांक 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक मिशन रोड स्थित श्री राम मिशन हॉस्पिटल में निशुल्क किडनी चेकअप कैंप होगा। इसमें डॉ.विशाल गर्ग द्वारा मरीजों का चेकअप किया जाएगा और इसके साथ ही कैंप में टेस्ट भी किए जाएंगे। (Lions Club)

 किया जाएगा निशुल्क चेकअप (Lions Club)

उन्होंने बताया कि इस कैम्प में गुर्दे से संबंधित बीमारी, जिसमें पत्थरी, रसोली, पेशाब का रुकना और अन्य किसी भी प्रकार से गुर्दे से संबंधित बीमारी से जूझ रहे मरीजों का निशुल्क चेकअप किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस कैंप में पहुंचकर डॉक्टर से अपना चेकअप करवाएं। इस अवसर पर डॉ.विनय शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव गुप्ता डॉक्टर एम. एल अत्री आदि उपस्थित थे। (Lions Club)

Also Read : State Award to Divyangjan Teacher of Barnala बरनाला के दिव्यांगजन अध्यापक को स्टेट अवार्ड

Connect With Us: Twitter Facebook