Aaj Samaj (आज समाज), Lions Club Central, मनोज वर्मा, कैथल:
लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा भगत सिंह चौक और आसपास के क्षेत्र में गर्मी और बारिश से बचने के लिए दैनिक विक्रेताओं को बडे छाते, कैनोपी वितरित किए गए।
इस मौके पर रिजनल चेयरपर्सन लॉयन जय देव धीमान और क्लब के प्रधान लायन दीपक ग्रोवर, कोषाध्यक्ष लायन प्रवेश बंसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सुशील गांधी और लायन अशोक गुलाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भविष्य में भी क्लब समाज के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा
इसके अतिरिक्त लायन अजय दुआ, लायन रमेश अग्रवाल, लायन विनोद चोपडा आदि उपस्थित थे। क्लब अधिवक्ता ने बताया कि इसका श्रेय लायन सुशील गांधी को जाता है, जिनका इस पुण्य कार्य में अहम योगदान रहा। क्लब के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी क्लब समाज के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा।
यह भी पढ़े : Drinks For Bloating Stomach: इन ड्रिंक्स से आप भी पा सकते है ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या से छुटकारा
यह भी पढ़े : Ayushman Bharat Yojana : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च