लायंस क्लब बंगा ने 3 प्राइमरी स्कूलों के 225 बच्चों को बांटी स्टेशनरी, लंच बॉक्स तथा वॉटर बॉटल

0
119
Lions Club Banga distributed stationery, lunch box and water bottle to 225 children of 3 primary schools
Lions Club Banga distributed stationery, lunch box and water bottle to 225 children of 3 primary schools

प्रो.जगदीश, नवांशहर :
लायंस क्लब बंगा महिक की ओर से प्रधान अमित कुमार सूरी की की देखरेख में बंगा सिटी के 3 प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को स्टेशनरी, लंच बॉक्स, तथा वाटर बोतल बांटी गई! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल चेयरमैन लायंस क्लब डॉ रमेश तलवार रहे!

इस मौके पर सेक्रेटरी श्यामलाल, एडवोकेट बृजेश हावड़ा दलजीत अरोड़ा, अशोक शर्मा, जितेंद्र यादव, मजबूत है! प्लास्टिक लबंगा महक के महासचिव श्यामलाल शर्मा तथा प्रधान अमित सूरी ने जानकारी देते बताया कि बंगा के सरकारी प्राइमरी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल के अध्यापक गुरशरण सिंह के साथ तालमेल करके स्कूल के 60 बच्चों को स्टेशनरी तथा अन्य समान वितरण किया गयाl

स्कूल अध्यापिका मोनिका अग्रवाल ने लायंस क्लब बंगा मक्का स्कूली बच्चों की मदद के लिए आभार जतायाl उधर बंगा के प्राइमरी स्कूल बस्ती बाल्मीकि में लायंस क्लब की ओर से स्कूल के लगभग 120 बच्चों को स्टेशनरी समेत अन्य समान वितरण किया गयाl स्कूल इंचार्ज बलवीर कुमार ने लायंस क्लब का आभार जतायाl उधर सरकारी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल 45 बच्चों को लायंस क्लब की तरफ से स्टेशनरी वाटर बोतल तथा लंच बॉक्स प्रदान किए गए!

यह भी पढ़ें : Summer skincare tips: गर्मी के मौसम में पाएं हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता

यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook