पिपली चिड़ियाघर में रहने वाली साक्षी नामक शेरनी ने दिया 3 बच्चों को जन्म

0
174
Lioness named Sakshi living in Pipli zoo gave birth to 3 cubs
Lioness named Sakshi living in Pipli zoo gave birth to 3 cubs

कुरूक्षेत्र, 15अप्रैल, इशिका ठाकुर:

हरियाणा के लोगों व कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में स्थित चिड़ियाघर में पशु पक्षियों व जानवरों को देखने का आनंद लेने वाले वाले लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर पीपली के चिड़िया घर से निकल कर सामने आ रही है। पिपली चिड़ियाघर में रहने वाली 11 वर्षीय साक्षी नामक शेरनी ने तीन स्वास्थ्य बच्चों को जन्म दिया है जो करीब 45 दिन के हो चुके हैं।

हालांकि अभी तक पिपली चिड़ियाघर के मैनेजमेंट के द्वारा अभी इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि शेरनी के तीनों बच्चे छोटे होने के कारण उनको चिड़ियाघर में विजिट करने वाले लोगों से दूर रखा गया है ताकि छोटे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और वह अपने आप में मस्त रहें। जानकारी के मुताबिक साक्षी उनको अच्छे से दूध पिला रही है और उनके साथ समय व्यतीत कर रही है। तीनों बच्चे अब तक पूरी तरीके से स्वस्थ है ।

जानकारी के अनुसार साक्षी व उसके तीनों बच्चों को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखा गया है ताकि उन पर हर वक्त नजर बनाए रखी जा सके । वहीं उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टर्स की टीम भी तैनात की गई है उसको समय समय पर मॉनिटर कर रहे हैं। वही आपको बता दें साक्षी का मिलन गीत नाम के शेर के साथ हुआ था जिसमें उन्होंने अब तक पांच बार में 16 बच्चों को जन्म दिया है।

यह भी पढ़ें : हैफेड गोदाम में काम करने वाली महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से बालाजी सालासर एवं श्री खाटूशाम के लिए पहली निःशुल्क यात्रा रवाना

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook