Linus Club Panipat Greater ने अपना आशियाना में होली मनाई

0
160
Linus Club Panipat Greater
Aaj Samaj (आज समाज),Linus Club Panipat Greater,पानीपत : क्लब की मेंबर मीना बंसल ने अपने बेटे और अपने नाती का जन्मदिन जनसेवा दल अपना आशियाना उन बुजुर्गों के साथ आकर मनाया। सबसे पहले आकर प्रभु नाम का सिमरन किया गया, फिर गुलाल का तिलक लगाया गया और फिर इनके खाने में गुजिया, समोसा, फ्रूट खिलाकर इन्हें बहुत अच्छा लगा। इनका कहना था लोग होटल में जाकर पार्टी करते हैं, इससे अच्छा है इन बे साराहा लोगों के साथ आकर जन्मदिन मनाएं। आशियाना में रहने वाली सजीवित मूर्तियां इन्हें भी बहुत खुशी होती है कि हमारा भी परिवार है। कोई तो है जो हमें मिलने आते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि यह हमारा परिवार है। इनके लिए कुर्सियां और उनके जरूरत का काफी सामान क्लब की ओर से दिया गया। सचिव चमन गुलाटी ने क्लब मेंबर्स का धन्यवाद किया। क्लब की प्रधान विना गोयल, शोभा सिंगल, नेहा अग्रवाल, डॉक्टर कालिंदी, सभी मेंबर उपस्थित रहे। आशियाना के सेवादार कमल गुलाटी, सुभाष ढींगरा ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि पानीपत की सभी समाजसेवी जाकर उनके साथ प्यार बांटते हैं।