आमजन अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित : एसडीएम अनुभव मेहता

0
316
Linking of BLO vote with Aadhaar
Linking of BLO vote with Aadhaar
  • वोट को आधार से जोडऩे के कार्य हेतु बीएलओ 16 अक्तूबर (रविवार) को संबंधित बूथों पर विशेष कैम्प का करें आयोजन

इशिका ठाकुर,करनाल:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोट को आधार से जोडऩे का कार्य चल रहा है, जिसमें सभी बीएलओ घर-घर जाकर वोट को आधार से जोडने का कार्य कर रहे है। इसी मुहिम के तहत एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को 21-करनाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

वोट को आधार से जोडऩे बारे कैम्प का आयोजन

बैठक में एसडीएम अनुभव मेहता ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे आगामी 16 अक्तूबर (रविवार) को संबंधित बूथों पर मतदाताओं के वोट को आधार से जोडऩे बारे एक विशेष कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओज अपने मतदान केन्दों पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं के वोट को आधार से जोडऩे का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने आमजन से भी अपील की कि वे भारत निर्वाचन आयोग की इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और अपने वोट को आधार से जुडवाएं।

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आज