Link accounts with Aadhaar, Rupe card should be promoted- Nirmala Sitharaman: खातों को आधार से लिंक करें, रूपे कार्ड को बढ़ावा दिया जाए- निर्मला सीतारमण

0
342

मुंबई। आगामी वर्षके मार्च के अंतिम महीने तक सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकोंको यह निर्देश दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी वित्तीय समावेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। अभी इसे आगे बढ़ाना है। निर्मला सीतारमण ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक को मंगलवार को संबोधित किया। उन्होंने इसमें कहा कि अभी भी कई ऐसे खाते हैं जो आधार से लिंक नहीं हुए हैं। ‘प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बैंकों से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को बढ़ाने को कहा। साथ ही नगद भुगतान या लेनदेन की प्रक्रिया को कम करने को भी बैंकों को कहा। खासकर कोरोना वायरस महमारी के बीच डिजिटल और संपर्क रहित भुगतान पर जोर के साथ वित्त मंत्री ने डिजिटल भुगतान माध्यम को बढ़ावा देने की बात कही। सीतारमण ने कहा कि रूपे का उपयोग दुनिया भर में हो रहा है, ऐसे में इसके अलावा कोई अन्य कार्ड देने का मतलब नहीं बनता। रूपे भुगतान कार्ड है जिसे एनपीसीआई ने जारी किया। रिजर्व बैंक और आईबीए की पहल एनपीसीआई देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली का शीर्ष संगठन है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘… जब रूपे वैश्विक हो गया है, तब ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीयों को रूपे के अलावा अन्य कार्ड दिये जाएं। अत: रूपे कोर्ड को बढ़ावा दीजिए। यह सुनिश्चित कीजिए कि एनपीसीआई ब्रांड इंडिया उत्पाद बने…।