मटका चौक के पास पूरा पेड़ जलकर राख
(आज समाज)हिसार: हिसार में प्री-मानसून की बारिश के बीच बिजली गिरने से पूरा पेड़ जलकर राख हो गया। मटका चौक पर रेस्ट हाउस के सामने स्थित क्लब की नर्सरी पर बिजली गिरी। नर्सरी में खड़ा पेड़ पूरी तरह जल गया। हादसे के वक्त लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। थोड़ी दूरी पर सेशन हाउस और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस है जिसमें वीआईपी मूवमेंट होती रहती है। बिजली इतनी तेज आवाज के साथ गिरी कि लोग घबरा गए। वहां से गुजर रहे लोग इतने डर गए कि मौके से भाग गए। बिजली गिरने से पूरे पेड़ में आग लग गई और नर्सरी में रखे गमले पूरी तरह टूट गए। सुबह के वक्त नर्सरी में कोई नहीं था, वरना जान-माल का नुकसान हो सकता था।
हिसार शहर में पहले भी गिर चुकी है बिजली
आपको बता दें कि हिसार शहर में इससे पहले भी बिजली गिर चुकी है। इससे पहले हिसार के नागोरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के गुंबद पर बिजली गिर गई थी इससे गुंबद को नुकसान पहुंचा था मगर जान माल की हानि नहीं हुई थी। यह दूसरा मौका है जब शहर में बिजली गिरने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
प्री-मानसून की बारिश से बदला मौसम
सुबह अचानक तेज हवा के साथ काली घटाएं आसमान में छा गई और करीब साढ़े 7 बजे हल्की बूंदाबांदी होने से लगी। मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून की गतिविधियां आगामी एक दो दिनों तक जारी रह सकती है। मानसून से पहले इस तरह का मौसम रहेगा। हरियाणा में मानसून जुलाई में दस्तक दे सकता है।