नई दिल्ली। बिहार में बीते चौबीस धंटे में लगातार बारिश आंधी होने से और आकाशीय बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। बिजली गिरने केकारण दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर है। बता दें कि गोपालगंज में 13, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया, पश्चिमी चंपारण में 2-2 लोगों की, पूर्णिया और बांका में 1-1 की मौत आकाशीय बिजली के कारण हुई। सबसे ज्यादा कहन गोपालगंज में रहा जहां आकाशीय बिजली गिरनेके कारण 13 लोगों की मौत हुई। गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह से बारिश हो रही थी। बिजली गिरने से उचकागांव में चार, मांझा में दो व विजयीपुर, कटेया एवं बरौली में एक-एक शख्स की मौत हो गई। सूचना के अनुसार धान की रोपनी करने गए लोग बिजली की चपेट में आए। जिसके कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि बरौली व मांझा में बिजली गिरने से झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।