Lightning havoc again in Bihar, 12 killed, dozens scorched: बिहार में फिर आकाशीय बिजली का कहर, 12 की मौत, दर्जनों झुलसे

0
313

प टना। बिहार में कुदरत का कहर तो लगातार जारी ही है। बिहार में शनिवार को फिर से आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। आकाशीय बिजली गिरने केकारण 12 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सारण में पांच, भोजपुर में 6 और औरंगाबाद में एक की मौत आकाशीय बिजली गिरनेके कारण हुआ। बताया जा रहा है कि बारह लोगों की मौत के अलावा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनो लोग घायल हो गए हैं। आकाशीय बिजली खेत के काम कर रहेलोागों पर गिरी। तेज बारिश शुरू होने से के बाद बिजली गिरी जिसकी चपेट मे ंआने से कई लोग झुलस गए। मढ़ौरा के नरहरपुर और नथुआ में शनिवार को खेत मे काम करने के समय बिजली गिरने से एक महिला व एक पुरूष सहित कुल दो लोगों की मौत हो गई। नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे। पलक झपकते ही बिजली गिरी और चपेट में वे आ गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।