Haryana Weather News: कल हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

0
243
Haryana Weather News: कल हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
Haryana Weather News: कल हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

प्रदेश के कई जिलों का तापमान 5 डिग्री से कम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। मौसम वैज्ञानियों ने 23 दिसंबर को दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में वर्षा होने की संभावना जताई है। उसके बाद 26 से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। प्रदेश के काफी जिले ऐसे रहे जिनका तापमान 5 डिग्री से कम है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव हो सकता है।

कुछ जिलों में अलसुबह धुंध या स्माग रहने की भी जताई संभावना

23 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है परंतु 24 से 26 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुष्क रहने तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्माग रहने की संभावना है। परंतु 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव संभावित है।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल