Delhi Weather News : दिल्ली में हल्की बारिश, सर्दी में होगी वृद्धि

0
174
Delhi Weather News : दिल्ली में हल्की बारिश, सर्दी में होगी वृद्धि
Delhi Weather News : दिल्ली में हल्की बारिश, सर्दी में होगी वृद्धि

बुधवार रात को शुरू हुआ बूंदाबांदी का सिलसिला गुरुवार सुबह भी है जारी

Delhi Weather News (आज समाज), नई दिल्ली : मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद बुधवार रात को राजधानी दिल्ली व आसपास के एरिया में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। हल्की बूंदाबांदी और बादलों की गर्जना के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला पूरी रात चला और यह गुरुवार सुबह तक भी जारी था। ऐसे में मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी में वृद्धि दर्ज की जाएगी। बारिश के पीछे की वजय पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता है।

अब जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

बारिश के बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाएगा। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। वहीं 21 जनवरी से फिर से एक बार बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

सर्दी के साथ ही प्रदूषण की मार, 400 के पास पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते एक बार फिर से राजधानी व इसके आसपास के एरिया में ग्रैप चार के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली में आज रात से ही हल्की बारिश हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश होने से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से आंशिक राहत मिल सकती है। लेकिन लंबे समय तक प्रदूषण से राहत के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे।

आपको बता दें कि राजधानी में हवा की गति कम होने व दिशा बदलने से आबोहवा गंभीर श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई है। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें मंगलवार के मुकाबले 111 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि शनिवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : एलएनजेपी में 19 वर्षीय युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार