लॉक डाउन के बाद अब लाइट डाउन, संकट

0
460
light crisis
light crisis

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में लॉक डाउन के बाद अब लाइट डाउन हो गया है। इन दिनों बिजली का संकट बढ़ गया है। पहले से मंदी की मार झेल रहे उद्योगों का संकट और बढ़ता नजर आ रहा है। इस समय गणपति और सुर्या इंडस्ट्रियल  एरिया में 6 दिन से लाइट नहीं है। बिजली बंद होने से सैंकड़ो इंडस्ट्री बंद होने की कगार पर है। फैक्ट्री कर्मचारी काम छोड़कर घरों को जाने को मजबूर हो रहे हैं। इससे उद्योगों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। प्रोडक्शन नही होने से क्लाइंट भी लगे छूटने लगे हैं।

फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि ऐसे में कैसे होगा मेक इन इंडिया। 21वीं सदी में दिल्ली से सटे औद्योगिक क्षेत्र में छह दिन से लाइट नहीं होना अपने आप में बड़ी बात है। फैक्ट्री मजदूर बोले, खाली बैठाकर मालिक दे रहे हैं तनख्वाह। दूसरी ओर बिजली अधिकारी बोले- कल तक शुरू हो जाएगी लाइट। अधिकारियों का कहना है कि 132 केवी पावर हाउस में 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने यह परेशानी हुई है। इंडस्ट्री की लाइट काटकर घरेलू सप्लाई का चलाया जा रहा है।