आज समाज डिजिटल, Entertainmen News: साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, जिससे फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
110 करोड़ रुपये के बजट में बनी लाइगर
The #LigerHuntBegins at the BOX OFFICE 👊🏾#Liger @TheDeverakonda delivers a SOLID PUNCH with 3️⃣3️⃣.1️⃣2️⃣Cr WW GROSS on DAY 1🔥#BlockbusterLiger In Cinemas Now! 🍿@ananyapandayy @karanjohar #PuriJagannadh @Charmmeofficial @apoorvamehta18 @DharmaMovies @PuriConnects pic.twitter.com/1Zsv1ZOKuX
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 26, 2022
दरअसल हाल ही में आई ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को वर्ल्ड वाइड 33.12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सभी भाषाओं में 28.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें कि इस फिल्म को मेकर्स ने 110 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। गौरतलब है कि बजट की तुलना में फिल्म ने ओवर ऑल उम्मीद से ज्यादा कमाई की है।
बता दें कि अनन्या पांडे ने टॉलीवुड सिनेमा में ‘लाइगर’ से डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। इस फिल्म से माइक टाइसन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। ‘लाइगर’ में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सनी देओल की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का फर्स्ट लुक आया सामने, जाने रिलीज डेट