Tips For Glowing Skin: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीज़ें, सुबह पाएं बेदाग और निखरी त्वचा

0
631
Tips For Glowing Skin

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Tips For Glowing Skin: ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन की चाह हर किसी की होती है, लेकिन चाहने भर से कुछ नहीं होता। इसके लिए आपको अपनी स्किन की केयर भी करनी होगी। आज के समय में हर कोई प्रदूषण, तनाव और खराब जीवनशैली के कारण स्वस्थ नहीं, त्वचा पर भी बुरा असर होता है। लेकिन ज़्यादातर महिलाएं अपनी खूबसूरती के प्रति सजग हो गई हैं और कई तरह के ब्यूटी और स्किन केयर रिजाइम फॉलो करती हैं।

दिनभर की थकान, प्रदूषण और तनाव के बाद, रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है। इससे त्वचा का निखार बरकरार रहता है। अगर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आपको सोने से पहले फॉलो करना होगा।

Also Read : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 80वा दिन Meeting in Mansarovar Park

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल (Skin Care Tips)

आप अपनी स्किन के अनुसार, मॉश्चराइजर का चुनाव कर सकते हैं। चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी का मौसम अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर या ऑयल जरूर लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नॉन ऑइली मॉइश्चराइजर चुनें। वहीं, नॉर्मल या ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर अच्छा रहता है।

फेस क्लींजर का इस्तेमाल (Tips For Glowing Skin In Hindi)

चाहे आप घर पर रहें या बाहर, धूल मिट्टी और प्रदूषण चेहरे पर चिपक जाते हैं। यह कण इतने बारीक होते हैं कि सामान्य तौर पर दिखाई नहीं देते। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक रात को सोने से पहले अपने चेहरे को क्लींजर से जरूर साफ करें। इससे चेहरे पर जमा गंदगी और ऑयल साफ हो जाएगा और आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल (Tips For Glowing Skin)

अगर आंखों के पास हल्‍की लाइन दिखनी शुरु हो गई है, तो सोते समय आंखो के आस-पास एंटी एजिंग क्रीम जरूर लगाएं ।

ग्लिसरीन और गुलाब (Tips For Glowing Skin)

अगर सर्दियों का मौसम है तो ग्लिसरीन और गुलाब जल को रात में सोने से पहले स्किन पर लगाने से भी स्किन काफी अच्छी रहती है। इससे स्किन की नेचुरल चमक बनी रहती है। ग्लिसरीन और गुलाब स्किन को हाइड्रेट रखता है।

टोनर का इस्तेमाल (Beauty Tips)

रात को क्लींजर से चेहरा साफ करने के बाद टोनर का इस्तमाल करें। इससे ड्राई स्किन और मुंहासों की समस्या दूर होगी।बहुत सी महिलाएं स्किन केयर रूटीन में टोनर को स्किप कर देती हैं। जबकि यह स्किनकेयर का एक जरूरी स्टेप है। टॉनिक इस्तेमाल से व्याख्या हटाने में मदद मिलती है और यह ओपन पोर्स की समस्या भी दूर करता है।

Read Also : कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 में से पांच मामले हल Committee Meeting

Read Also : गर्भावस्था के दौरान चीनी की जगह खाएं गुड़ जानिए इसके कुछ लाभ Benefits Of Jaggery In Pregnancy

Connect With Us : Twitter Facebook