बच्चों के लिए शाम के नाश्ते में बनाएं चटपटी पापड़ी चाट

0
423
Recipe of Spicy papdi chaat
Recipe of Spicy papdi chaat

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
बच्चों की शाम की भूख को शांत करने के लिए घर पर ही बनाये चटपटी पापड़ी चाट. तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पापड़ी चाट की रेसिपी. इस रेसिपी को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को खिलाकर भी तारीफ पा सकते हैं.

बनाने की सामग्री

  •  1 कप सफेद मटर उबले
  •  1/4 कप कटा खीरा
  •  1/4 कप गाजर कसी
  •  1/4 कप प्याज बारीक कटा
  •  थोड़े से चुकंदर के लच्छे
  •  थोड़े से अदरक के लच्छे
  •  10-15 पीस पापड़ी
  •  1 छोटा चम्मच चाटमसाला
  •  1 छोटा चम्मच रायता मसाला
  •  1 छोटा चम्मच जीरा भुना
  •  थोड़ी सी धनियापत्ती कटी
  •  2 बड़े चम्मच सोंठ चटनी
  •  2 बड़े चम्मच हरी चटनी
  •  2 बड़े चम्मच बारीक सेव
  •  1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
  •  नमक स्वादानुसार.

बनाने की विधि

उबले मटरों में चाटमसाला, जीरा, रायता मसाला व नमक मिला लें. फिर नीबू का रस मिलाएं. अब खीरा, गाजर व प्याज मिलाएं. थोड़ी सी हरी चटनी मिला कर अच्छी तरह मिक्स कर लें. ट्रे में पापड़ी लाइन से सजाएं. हर पापड़ी पर चम्मच से तैयार मटरा थोड़ा-थोड़ा लगा दें. धनियापत्ती, चुकंदर व अदरक के लच्छे से सजाएं. ऊपर लाल व हरी चटनी डालें. सेव बुरक कर तुरंत परोसें.

ये भी पढ़ें :पाले से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि

ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook