आज समाज डिजिटल:
नियमित रूप से एक अच्छा फेसवॉश यूज करने से चेहरे पर जमी डेड स्किन निकल जाती है, एक्ने और ब्लैकहेड्स नहीं होते और स्किन फ्रेश और सॉफ्ट बनी रहती है। यही कारण है कि फेसवॉश हमारे लिए जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए की फेसवाश खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
फेस वाश का महत्व
चेहरे की क्लीनिंग और दिन भर की धूल मिटटी से स्किन पर जमी हुई गन्दगी, एक्सेस तेल को हटाने के लिए फेसवाश का इस्तेमाल किया जाता है। अगर यह गन्दगी साफ़ ना की जाए तो चारे पर जमे हुए मैल से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। पोर्स बंद होने का नतीजा यह होता है की हमारे चेहरे पर एक्ने, ब्लैकहेड्स और अन्य स्किन प्रोब्लेम्स होना शुरू जो जाती है। मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट्स है जो का दवा करते है की वो बेस्ट है लेकिन कौन सा प्रोडक्ट खरीदें यह आपको तय करना होगा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने कहा, ‘अपने पोर्स को साफ रखना बहुत जरूरी है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि जब आवश्यक हो तो सही फेस वॉश का उपयोग करके आप अपना चेहरा धो धोएं।’ फेसवॉश खरीदने से पहले नीचे दिए गए इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए:
विभिन्न प्रकार की त्वचा
ऐसा फेस वॉश चुनना जरूरी है जो आपकी त्वचा को सूट करता हो। यदि आपकी ऑयली स्किन है, तो एक ऐसा फेस वॉश का चयन करें जिसमें सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid ) या बेंज़ोयल पेरोक्साइड ( benzoyl peroxide) हो, जो त्वचा पर ऑयल बनने से रोकने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ऐसा फेस वॉश चुनें जो जेंटल और हाइड्रेटिंग हो।
सामग्री जांचें
फेस वॉश खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें उसमें नेचुरल और आर्गेनिक इंग्रेडिएंट्स हों। ऐसे फेसवाश खरीदने से बचें जिनमे हारश केमिकल जैसे सल्फेट्स, पैराबेन और सिंथेटिक फ्रेग्रन्सेस हों। ऐसे प्रोडक्ट्स आपके स्किन को डैमेज और इर्रिटेट कर सकते है। ऐसे फेस वॉश की तलाश करें जिसमें प्राकृतिक और जैविक तत्व हों। ऐसे फेसवॉश से बचें जिनमें कठोर रसायन जैसे सल्फेट्स, पैराबेन और सिंथेटिक सुगंध होते हैं जो त्वचा को परेशान कर सकते हैं। डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन इंग्रेडिएंट्स के नाम लिखे जो ब्लैकहेड्स को रोकने/कम करने में मदद करते है। इनमें रेटिनोल, adapalene, niacinamide, विटामिन सी, बेंज़ोइल पेरोक्साइड और वो फेसवाश शामिल है जिनमें AHA और BHA हों।
अध्ययन ब्रांड प्रतिष्ठा
फेस वॉश खरीदने से पहले उस ब्रांड की रेपुटेशन की जांच अवश्य कर लें। ऐसे ब्रांड की तलाश करें जो अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। इस तरह के आर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स चुनें जो अपनी मैन्युफैक्चरिंग मैं सस्टेनेबल प्रैक्टिस पर ध्यान देते है।
स्कैन सूत्रीकरण
ऐसा फेस वॉश चुनें जो सॉफ्ट हो और स्किन से नेचुरल ऑयल्स न छीने। बहुत स्ट्रांग चेमिकल्स वाला फेस वॉश नहीं खरीदें, यह स्किन को खराब कर सकता है।
कीमत से सावधान रहें
महंगे का मतलब हमेशा बेहतर नहीं होता है। एक ऐसे फेसवॉश देखें जो आपके स्किन को सूट करता हों (इंग्रेडिएंट्स चेक करें ), आपके बजट में फिट हो और जिसकी रिव्यु अच्छी हो। अगर ब्रांड अच्छा है और उसकी रिव्यु अच्छी है तो ऐसे फेसवाश में थोड़े ज़्यादा पैसे देना बुरा नहीं है।
यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा