Kaju Rolls Recipe: स्पैशल काजू रोल्स की लाजवाब रेसिपी, जानिए घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट रेसिपी

0
743
Kaju Rolls Recipe
Kaju Rolls Recipe

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Kaju Rolls Recipe: काजू की बर्फी का स्वाद तो आपने कितनी बार चखा होगा लेकिन अबकी बार काजू रोल्स भी ट्राई करे। मेहमान भी हो खुश होंगे और हमेशा आपके द्वारा बनाई गई इस स्वादिष्ट रेसिपी को याद रखेंगे।इसकी एक बाइट मुंह में जाते ही घुल जाएगी। इसे आप किसी खास मौके या फिर जब कुछ मीठा खाने का मन करें तब भी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की मजेदार रेसिपी…

Read Also: इंडस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बेबी शो समारोह:Baby show Celebrated At Indus Public School

काजू रोल्स बनाने की सामग्री:(Kaju Rolls Recipe In hindi)

  • काजू – 250 ग्राम
  • दूध – 2 कप
  • चांदी का वर्क – 3-4
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
  • पिस्ता – 1 चम्मच
  • चीनी – स्वादअनुसार
  • घी – 2 कप

काजू रोल्स बनाने की विधि (Tasty Food)

सबसे पहले काजू को दूध  मिक्सर में डालकर बारीक – बारीक पीस लीजिए। फिर एक पैन में डालकर काजू मिश्रण ,इलायची पाउडर और चीनी डालकर गैस पर धीमी आंच पर पकाएं। मिश्रण को उस समय तक पकाएं जब तक वो आटे जैसा न बन जाए। एक प्लेट में घी लगा लें और तैयार किए हुए मिश्रण को अच्छे से फैलाएं। अब इसे रोल्स की तरह बना लें। इसे अच्छे से रोल करके पीस काट लें। काजू रोल सर्व करने के लिए तैयार हैं।इसके बाद  इसे चांदी के वर्क के साथ  अच्छे से सजाएं । आपके काजू रोल्स बनकर तैयार हैं।

Read Also:  लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से फाटक खुलवाने और सब-वे बनवाने की करी मांग Demand For Opening Of Gates And Construction Of Sub-Ways

Read Also: Benefits Of Fenugreek Seeds: सेहत के लिए वरदान है मेथीदाना,जानिए मेथीदाने से होने वाले  5 जबरदस्त फायदे

Connect With Us : Twitter