Google Knowledge गूगल पर सर्च करने से पहले जान ले,कही गूगल आपकी जानकारी तो नहीं स्टोर कर रहा,जानिए इन आसान ट्रिक से!

0
859
Google Knowledge

गूगल कैसे चेक करता है एक्टिविट्स Google Tips In Hindi

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Google Knowledge: आज के दौर में Google हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। साथ ही इस सर्च इंजन ने लोगों की जिन्दगी में अपनी अहम जगह बना ली है। अब हर कोई अपना आधा से ज्यादा समय गूगल पर ही बीतता है। किसी भी चीज के बारे में कोई भी जनकारी पाने के लिए हम सीधे अपना मोबाइल या लैपटॉप उठाते हैं और Google पर उस चीज के बारे में search कर लेते हैं।

दिनभर हम कुछ न कुछ Google पर सर्च करते रहते हैं। लेकिन अक्सर कम लोगों को ही पता होगा कि गूगल पर आप जो भी एक्टिविटी करते हैं, उन सब पर गूगल की नजर होती है और हमारी सारी जानकारी गूगल अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है।

वैसे तो Google यूजर्स के किसी भी डेटा को मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपकी पर्सनल activites किसी दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चली जाए और मिसयूज हो जाए। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि गूगल ने आपका कितना डेटा अपने पास छिपा रखा है। आसान तरीके से आप चेक कर सकते हैं कि Google के पास आपकी कितनी जानकारी स्टोर है।

Read Also:Matar Mushroom Sabji घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट मटर मशरूम की सब्जी,जो खाने में जबरदस्त! 

Google Knowledge

ऐसे करें चेक एक्टिविट्स (Google Knowledge In Hindi)

Google Knowledge: गूगल के पास आपका कौन-कौन सा डेटा store है ये जानने के लिए सबसे पहले तो gmail लॉगिन करें। इसके बाद आपको गूगल अकाउंट सेक्शन में जाना होगा। अगर आप Desktop पर हैं तो दाईं तरफ ऊपर आपको अकाउंट की फोटो दिखेगी। अगर आपने कोई इमेज लगा रखी है तो वह तस्वीर दिखाई दे रही होगी। इस फोटो पर क्लिक करते ही आपको मैनेज योर अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा, इसमें बाईं तरफ से तीसरे नंबर पर डेटा एंड प्राइवेसी का विकल्प नजर आएगा। इस पर click करना होगा।

देख सकते हैं सारी हिस्ट्री (Google Tricks)

इसके बाद आपके सामने सारी लिस्ट आ जाएगी। जैसे आपने कब क्या किया है और आप कहां-कहां गए हैं। यहां आपको सिर्फ gmail ही नहीं, बल्कि गूगल मैप की टाइमलाइन, YouTube watch और सर्च हिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी।

बंद कर सकते हैं आप अपनी एक्टिविट्स (Technology Tips)

इसके अलावा आप My Google Activity के तहत भी जान सकेंगे कि आपने गूगल पर कब और क्या सर्च किया। आपके पास इसे बंद करने का विकल्प होता है। कुछ सेटिंग के जरिए आप इसे बंद कर सकते हैं।

Read Also:Tips Of Quit Smoking क्या आप भी सिगरेट पीना छोड़ना चाहते हैं?तो जानिये सिगरेट छोड़ने के अचूक उपाय!

Connect With Us : Twitter Facebook