नीम का तेल बाल झडऩे की समस्या से दिलाता है निजात Benefits of Neem Oil

0
600
Benefits of Neem Oil
Benefits of Neem Oil

Benefits of Neem Oil

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Benefits of Neem Oil : आयुर्वेद (Ayurveda) में नीम की पत्तियों को बहुगुणकारी बताया गया है। विशेष रूप से त्वचा के लिए। कहा जाता है कि यदि आप रोज 3-4 नीम की ताजी पत्तियाँ तोडक़र खा लें तो आपको त्वचा सम्बन्धी कोई बीमारी नहीं होगी। नीम एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिससे शायद ही कोई अपरिचित रहा हो। खाने में बिल्कुल कड़वा लेकिन सेहत के लिए बहुत अच्छा।
नीम की पत्तियों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और ठंड में महिलाओं को बाल झडऩे की समस्या से जूझना पड़ता है। यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए नीम का तेल सबसे अच्छा उपाय है। इससे बाल झडऩे की समस्या से आराम मिलेगा, डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा और साथ ही समय से पूर्व हो रहे सफेद बाल से निजात मिलेगी।

तेल बनाने की सामग्री (oil making material)

  • 1 कटोरी नीम की पत्तियां
  • 1 कटोरी नारियल तेल

तेल बनाने की विधि (how to make oil)

Benefits of Neem Oil
Benefits of Neem Oil

 

  1. सबसे पहले नीम की पत्तियों को सा पानी से दो बार धो लें।
  2. फिर मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें।
  3. बारीक हो जाने के बाद तेल और नीम के पेस्ट को मिक्स कर लें।
  4. धीमी आंच पर मिश्रण को कड़ाही में डालकर 5 मिनट तक पका लें
  5. फिर ठंडा करके छानकर शीशी में भर लें।

नीम के तेल के फायदे (benefits of neem oil)

Benefits of Neem Oil
Benefits of Neem Oil

 

  1. नीम का तेल बालों को झडऩे से रोकेगा। इसके साथ ही असमय सफेद हो रहे बालों से निजात दिलवाएगा।
  2. नीम का तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
  3. साथ ही जिनके बाल रुखे और बेजान होते हैं उनके बालों के लिए यह रामबाण इलाज है।
  4. इसके उपयोग से बालों को स्वस्थ पोषण मिलेगा जिससे बाल घने, सुन्दर और मजबूत होंगे।
  5. नीम का तेल लगाने से सिर में खुजली नहीं होती है साथ ही सिर की त्वचा शुष्क नहीं होती है।

Benefits of Neem Oil

READ More : गर्मियों में कैसे रहें फिट और स्वस्थ, बस रखें इन बातों का ध्यान Stay Healthy in Summer

Read More : कम समय में नींद पूरी कैसे करें How To Get Sleep In Less Time