माँ लक्ष्मी को करना चाहते है प्रसन्न? तो घर पर लगाएं हरसिंगार का पौधा,जो मां लक्ष्मी को है बेहत प्रिय,घर में भरी रहती है धन की तिजोरी Benefits of Harsingar Plant

0
1505
Benefits of Harsingar Plant

आज समाज डिजिटल, अंबाला:  

Benefits of Harsingar Plant : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो भी सामान रखा जाता है। उसका बहुत महत्व बताया गया है। इन चीजों का सबसे ज्यादा असर इंसान के भाग्य पर पड़ता है। माना जाता है कि यदि वस्तु सही दिशा में रखी गई हो तो वह भाग्य के दरवाजे खोल देती है। वहीं गलत दिशा में पौधे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। माता लक्ष्मी उस घर को कभी छोड़कर नहीं जाती। अगर यह पौधा घर के आस पास भी हो तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। हर इंसान की कामना होती है कि उसके पास ढेर सारा धन हो कभी भी पैसों की कमी ना हो ऐसा तभी संभव हो सकता है।

जब मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। वास्तु शास्त्र में धन में वृद्धि और खुशहाली के लिए कुछ खास पौधों का जिक्र किया गया है। ऐसा ही एक पौधा हरसिंगार का है। इस पैधे को बहुत पवित्र माना गया है। हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में।

Read Also : क्या आप जानते हो? सिंपल मेकअप करके आप अपना पूरा लुक बदल सकते हो,बस अपनाएं ये 5 टिप्स Light Makeup Tips

मां लक्ष्मी को अति प्रिय है हरसिंगार का पौधा (Benefits of Harsingar Plant In Hindi)

हरसिंगार का पौधा पारिजात, शेफाली, प्राजक्ता, शिउली नाम से भारत में जाना जाता है। इसे इंग्लिश में Night blooming Jasmine या Indian Coral Jasmine भी कहते हैं, मान्यता है कि हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन के वक्त निकला था। जिसके बाद भगवान इंद्र नें इसे ले जाकर स्वर्ग में अपनी वाटिका में लगा दिए थे। कहते हैं कि इस पौधे के प्रभाव से देवतागण भी खुशहाल रहने लगे। मां लक्ष्मी को इस पौधे से बेहद लगाव है।

स्वर्ण दान के बराबर मिलता है पुण्य (Vastu Tips)

हरसिंगार के संबंध में कहा जाता है कि अगर इसे किसी मंदिर परिसर या नदी के किनारे लगा दिया जाए तो स्वर्ण दान के बराबर पुण्य मिलता है। इसके अलावा कई धार्मिक कथाओं में भी हरसिंगार का उल्लेख किया गया है। मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से चिरयौवन प्राप्त होता है। कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण इसे देवलोक से लाकर रुकमणी को दिया था। जिस कारण उन्हें चिरयौवन प्राप्त हुआ।

इस दिशा में लगाएं हरसिंगार का पौधा (Harsingar Plant Lagane Ke Fayde In Hindi)

वास्तु के अनुसार घर या आँगन में पूर्व दिशा (east direction) में हरसिंगार या पारिजात लगाना चाहिए या गमले को रखना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति कायम रहती है और परिवार खुशहाल रहता है। जिस घर में हरसिंगार का पौधा लगा रहता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके अलावा हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन प्राप्ति होती है। यह पौधा सोमवार या गुरुवार के दिन लगाना शुभ माना गया है ।

Read Also : क्या आप भी सिर के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय,नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत Headache Remedies

Read Also : हत्या कर 12 साल की बच्ची से की थी हैवानियत, दो को फांसी Girl Brutally Murdered Two Hanged

Connect With Us : TwitterFacebook