आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Bay Leaves-Curd Face Pack For Glowing Skin: तेज पत्ता ताजा या सूखे तेज पत्तों को उनके विशिष्ट स्वाद और खुशबू के लिए खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और फॉलिक एसिड होता है। गरम मसालों में प्रमुखता से प्रयोग होने वाला तेजपत्ता, आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
Bay Leaves-Curd Face Pack इसके इस्तेमाल से मुहाँसे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। तेजपत्ते को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से बेदाग़ और निखरी हुई त्वचा मिलती है। तो चलिए हम आपको तेजपत्ते और दही से फेसपैक बनाने की विधि बताते हैं –
दही और तेजपत्ते का फेस पैक के लिए आवश्यकता होगी (Face Pack For Glowing Skin)
- आधा चम्मच तेजपत्ता पाउडर
- दो बड़े चम्मच दही
- 1/2 चम्मच हल्दी
- शहद आधा चम्मच
दही और तेजपत्ते का फेस पैक की विधि (Face Pack)
तेजपत्ता और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें।अब एक दूसरे बाउल में तेजपत्ते का पाउडर और दही डालकर म्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें। फिर इसमें हल्दी और शहद डालें और सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें। इस तैयार पेस्ट को कुछ समय के लिए रख दे। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें और उसके बाद 10-15 मिंनट तक चेहरे से गर्दन तक लगाएं।
Connect With Us : TwitterFacebook