Lifeless animals, fire killed millions: बेजान हुए बेजुबान जानवर, आग ने ली लाखों की जानें

0
275

आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के जंगलों में आग का तांडव जारी है। जंगलों की लगी आग ने निरीह और मासूम जानवरों की जिंदगी ले ली। इन जंगलों ने जानवरों के झुलसने और मरने की ऐसी तस्वीरे सामने आर्इं है जिसने रूह तक कंपा दिया। जंगलों में लगी आग से भागने और खुद को बचाने के लिए इन जानवरों के बहुत प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके और जंगल में जलकर खाक हो गए। आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में 48 करोड़ वन्यजीव जलकर खाक हो गए हैं। अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों बेघर भी हो चुके हैं। मगर लाखों हेक्टेयर जंगलों में लगी आग में बड़ी संख्या में वन्यजीवों की मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। आग की वजह से करोड़ों बेजुबान राख का ढेर बन गए हैं और जो किसी तरह बचे भी हैं, उनकी आंखों में डर साफ तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोग ऐसे में इन मासूमों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कोआला, कंगारुओं समेत अन्य वन्य जीवों की तस्वीरें किसी भी हद्धय को द्रवित करने के लिए काफी हैं। एक अनुमान के मुताबिक इन जंगलों में एक हेक्टेयर में औसतन 17.5 स्तनधारी पशु, 20.7 पक्षी और 129.5 सरीसृप थे। जबकि न्यू साउथ वेल्स में ही तीन लाख हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जलकर खाक हो गए। इसे अगर पशु-पक्षियों की संख्या से गुणा करें तो यह आंकड़ा करीब 50 करोड़ तक पहुंच जाएगा। नुकसान की बात करें तो अकेले आॅस्ट्रेलिया में 8 हजार से ज्यादा कोआला की मौत हो गई। इस आग से न्यूजीलैंड में भी काफी नुकसान हुआ है।