नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन के मार्गदर्शन में आज पुल बाजार स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य क्षमा पांडे की अध्यक्षता में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संयुक्त रूप से ट्रैफिक एसएचओ सत्यनारायण, अधिवक्ता प्रवीण चौधरी, टेकचंद यादव होमगार्ड इंस्पेक्टर व संदीप अग्निहोत्री पीएलवी ने रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभी दुर्घटनाएं लोगों की लापरवाही की वजह से होती
उन्होंने बताया कि दुनिया में हर व्यक्ति अपने जीवन में आने जाने के लिए सड़क का उपयोग अवश्य करता है चाहे वह यह यातायात से हो या पैदल यह सभी दुर्घटनाएं लोगों की लापरवाही की वजह से होती है। उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता भी अगर वाहन चलाए तो उन्हें भी सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने के लिए कहें। उन्होंने बताया कि रोड सेफ्टी के साइन के बारे में आप लोगों को ज्ञात होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : हकेवि में एक्सेल और वित्तीय साक्षरता पर व्यावहारिक प्रशिक्षण
ये भी पढ़ें : लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों पर जमकर बरसे डीसी