जीवन और मृत्यु परमात्मा के हाथ में :- मनीष राव

0
283
Life and death in the hands of God :- Manish Rao
Life and death in the hands of God :- Manish Rao

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ की धोलपोश गोशाला के प्रधान रविन्द्र कुमार तिवारी के स्वर्गीय पिता श्याम सुंदरलाल जी तिवारी की 5 फरवरी रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में उनके परिजनों, क्षेत्र की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिज्ञ व गणमान्य लोगों ने भावूपर्ण श्रद्धांजलि दी। शोक संतृत्प वातावरण के बीच श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत श्री श्याम सुंदरलाल जी तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके प्रति अपनी भावनाओं को भी प्रकट किया।

मानवता के उपासक और सिद्धांतों के सच्चे इंसान थे श्याम सुंदर तिवारी- पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह

स्मरण रहे की 94 वर्षीय पूर्व शिक्षाविद श्री श्याम सुंदरलाल तिवारी जी का बीती 1 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था। स्वर्गीय शिक्षाविद अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियों सहित भरापुरा कुशल और शिक्षित परिवार छोड़कर गए हैं।

उनके सबसे बड़े पुत्र रविंद्र कुमार तिवारी ( रवि ) महेंद्रगढ़ धोलपोश गोशाला के प्रधान हैं। दूसरे पुत्र सुदर्शन तिवारी सीनियर एडवोकेट हैं तथा तीसरे पुत्र भूषण कुमार तिवारी महेंद्रगढ़ शहर के सीनियर डॉक्टर हैं। स्वर्गीय श्याम सुंदरलाल जी तिवारी शुरू से ही अपने छोटे पुत्र डॉक्टर भूषण कुमार तिवारी के साथ ही रहते थे।
श्रद्धांजलि सभा में अपनी भावना को प्रकट करते हुए आरपीएस संस्थान के सीईओ मनीष राव ने कहा कि जीवन और मृत्यु परमात्मा के हाथ में है। शरीर प्रकृति के नियमों से बंधा हुआ है, मृत्यु की सत्यता को हम सभी जानते है, लेकिन अपने किसी प्रिय का साथ छुटने पर गहरा दुख होता है।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हरियाणा सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय श्याम सुंदरलाल जी ने महान शिक्षाविद और मधुर व्यवहार वाले सिद्धांतवादी व्यक्तित्व के रूप में समाज में अपनी पहचान बनाई।

वे एक महान शिक्षाविद और चिंतक होने के साथ-साथ सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे। मानवता और अनुशासन उनके जीवन की प्राथमिकता रहे। कठिनाईयों में विचलित हुए बिना सभी का मार्गदर्शन करते थे । उन्होंने शिक्षा जगत में गुणवत्तापरक व्यवस्था देने का काम किया। उन्होंने हमेशा ही एक सात्विक जीवन व्यतीत किया और जरूरतमंद विद्यार्थियों की आगे आकर मदद कर एक बेहतरीन सामाजिक जीवन प्रस्तुत किया। उनके प्रेरक आदर्श भविष्य में भी हमेशा ही मार्गदर्शन करते रहेंगे।

इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनियां, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद वैध, नगरपालिका के प्रधान रमेश सैनी, स्वामी आनंद स्वरूप तिवाड़ी, सीनियर डॉक्टर जेपी खेतान, डॉ. शोभा यादव, भाजपा नेता सुधीर दीवान, जयप्रकाश शात्री, राजकुमार यादव कोटिया वाले, गिरीश कानौडिया, नरेश चेयरमैन, वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा, डायरेक्टर अनिल कौशिक, सुरेश सैनी चांद, राजेश दीवान, नरेश जोशी, मनोज मोदी, नरेन्द्र झूकिया, महाबीर भांडोरिया, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कौशिक, आरके शर्मा, वरिष्ठता अधिवक्ता मदन सिंह शेखावत, दयाशंकर तिवाड़ी, सीनियर डॉ. मेजर सूरत सिंह, कैलाश शर्मा पाली, देवकी नंदन सैनी, नवीन राव, मनोज गौतम, विनोद तंवर पाली सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें : चाइनीज़ डोर से मनुष्यों तथा पक्षियों को बड़ा खतरा, जिला प्रशासन ने लगाई रोक

ये भी पढ़ें : हमारी सेहत के लिए मोटा अनाज बेहद लाभकारी- उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : एक लाख मरने वालों में से 10 फीसदी लोग ही मरणोपरांत करते हैं आंखें दान- डा. बीके ठाकुर

Connect With Us: Twitter Facebook