Lieutenant Manjeet Yadav : लेफ्टिनेंट मंजीत यादव का गांव बुचौली में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

0
282
गांव में पहुंचने पर लेफ्टिनेंट मंजीत यादव का स्वागत करते ग्रामीण।
गांव में पहुंचने पर लेफ्टिनेंट मंजीत यादव का स्वागत करते ग्रामीण।

Aaj Samaj (आज समाज),Lieutenant Manjeet Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के गांव बुचौली का होनहार युवा मंजीत यादव का एनडीए 150 बैच में आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर 19 जुलाई 2023 को चयन हुआ था । लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वॉइन करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी मिलने पर आज गांव में पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने लेफ्टिनेंट मंजीत यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी । सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द उर्फ सोनू ने बताया कि लेफ्टिनेंट मंजीत यादव के दादा जी जयदयाल सिंह भी 16 कुमाऊ रेजीमेंट में हवलदार थे जो 1988 में श्रीलंका में हुए ऑपरेशन पवन में शहीद हो गए थे।

मंजीत के पिता धर्मेंद्र और माता रेणु यादव ने बताया कि मंजीत ने अपने दादा के पदचिन्हों पर चलते हुए फौज में जाने की ठानी और अपने स्वर्गीय दादा जी हवलदार जयदयाल सिंह और दादी सरवान का सपना साकार किया। इस अवसर पर सरपंच अलका यादव, अरविंद उर्फ सोनू, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, दलीप सिंह फौजी, सत्यवीर सिंह, रणवीर सिंह फौजी, बिल्लू नंबरदार, रमेश यादव, वीरेंद्र यादव, छाजूराम, छतर सिंह बाबूजी, धर्मवीर पंच, धर्मेंद्र, लालचंद, प्रोफेसर विनोद शर्मा, अशोक शर्मा, संदीप, गोलू सहित गांव के अनेकों ग्रामीण पुरुष एवम महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook