Lieutenant General RP Singh arrived to inspect the border of Himachal with China: चीन से लगी हिमाचल की सीमा का निरीक्षण करने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह

0
329

नई दिल्ली। इस समय चीन भारत के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनोंदेशों के बीच सैन्य तनाव है जिसे कम करने के लिए कई स्तर पर वार्ता चल रही है जिस लेकर अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए है। इन सब के बीच पश्चिमी सैन्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह नेहिमाचल में भारत चीन सीमा का दौरा किया। वह किन्नौर जिले से लगती हुई भारत-चीन सीमा पर मौजूद अग्रिम चौकियोंपर पहुंचे। सीमा पर पहुंचे आरपी सिंह ने वहां तैनात सैनिकों की आॅपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि चीन के साथ हिमाचल की लगभग 228 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जहां पर सेना और आईटीबीपी के जवानों की तैनाती है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंगपूर्वी ने कहा था कि लद्दाख के मुद्दे पर चीन और भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति कायम रखने और गतिरोध को बातचीत से सुलझाने एवं दोनों देशों के नेतृत्व के बीच बनी सहमति को लागू करने पर सहमत हुए हैं। बता दें कि छह जून को भारत और चीन के कमांडरों के बीच चुशुल मोल्दो क्षेत्र में बैठक हुई थी। इस समय कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से दोनों पक्ष सीमा की मौजूदा स्थिति पर संवाद कर रहे हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच सहमति को लागू करने की जरूरत है ताकि अंतर विवाद में नहीं तब्दील हो जाए।