License Deadline Extended काष्ठ आधारित उद्योगों के लाइसेंस की अंतिम तिथि 15 फरवरी

0
488
License Deadline Extended

License Deadline Extended  काष्ठ आधारित उद्योगों के लाइसेंस की अंतिम तिथि 15 फरवरी

इशिका ठाकुर, करनाल:

License Deadline Extended : हरियाणा सरकार ने काष्ठ आधारित उद्योगों के हित को ध्यान में रखते हुए नए लाइसेंस देने के लिए आनलाइन फार्म भरने का समय 15 फरवरी 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अंतिम तिथि 15 फरवरी तक

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि काष्ठ की उपलब्धता को देखते हुए राज्य सरकार ने नए लाईसेंस देने के लिए 15 दिसम्बर 2021 से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे(License Deadline Extended) जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी, परंतु तकनीकी कारणों की वजह से यह पोर्टल निर्धारित अवधि के अंदर अवरूद्घ होता रहा जिस कारण नए लाईसेंस लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवदेन फार्म समय पर नही भर सके। राज्य सरकार ने अब काष्ठद्द आधारित उद्योगों के हित को ध्यान में रखते हुए नए लाईसेंस देने के लिए आनलाइन फार्म भरने का समय 15 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। License Deadline Extended

Also Read : Budget 2022 बजट दिशाहीन व निराशाजनक : अशोक अरोड़ा