LIC Jeevan Labh : मात्र 250 रुपए की बचत देगी 54 लाख रुपए की रकम

0
1072
LIC Jeevan Labh Scheme

आज समाज डिजिटल, LIC Jeevan Labh : भारतीय जीवन बीमा निगम आप सभी के लिए ऐसी स्कीमें लाता रहता है जिससे आपको आने वाले समय में काफी मदद मिलती है। एलआईसी में रिस्क फैक्टर नहीं होता है और मुनाफा भी निश्चित है। दरअसल, छोटे और सुरक्षित निवेशकों के लिए LIC की योजना बेहतर विकल्प के रूप में है। वैसे तो एलआईसी की ढेर सारी स्कीमें हैं लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसमें आपको रोजाना 250 रुपये का निवेश करना है और मैच्यारिटी पर आपको 54 लाख रुपये का मोटा फंड मिल सकता है।

आइये जानते हैं इस योजना के बारे में

LIC ने पेश की शानदार योजना

LIC ने एक शानदार स्कीम पेश की है, जो एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है। इसका नाम LIC Jeevan Labh है। इसमें निवेशक को मोटी रकम मिलती है। इतना ही नहीं, इसमें किसी दुर्घटनावश अगर धारक की मौत हो जाए तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है। इसमें निवेशकों को अपने मर्जी से प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का अधिकार है।

जानिए इस पॉलिसी के फायदे

– इसमें आपको मैच्योरिटी पर रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलता है.

– इसमें 8 साल से 59 साल के बीच का नागरिक निवेश कर सकता है.

– इसमें 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं, ताकि मैच्योरिटी पर उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो.

– इसमें पॉलिसी धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा दिया जाएगा.

– अब उदाहरण से समझते हैं कि कैसे आप इसकी मैच्योरिटी पर मोटी रकम पा सकते हैं.

– मान लीजिये कोई निवेशक 25 साल की एज में जीवनलाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) लेता है.

– अब वह हर दिन 256 रुपये बचाता है तो हर महीने उसका निवेश 7700 रुपये होगा.

– यानी इसका सालाना सलाना निवेश = 92,400 रुपये होगा.

– अब अगर ये निवेशक 25 साल के लिए निवेश करता है, तो वह करीब 20 लाख रुपये जमा करेगा.

– मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को 54.50 लाख रुपये की मोटी राशि एक तगड़े रिटर्न के रूप में मिलेगी.

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook