Liberty MD Shammi Bansal ने किया डीसी का स्वागत
प्रवीण वालिया, करनाल :
Liberty MD Shammi Bansal : लिबर्टी शूज प्राइवेट लिमिटेड के प्रवन्ध संचालक तथा एचएसआइडीसी के डायरेक्टर शम्मी बंसल ने नवागत डीसी अनीश कुमार यादव से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। करनाल में उनकी पद स्थापना पर उनको पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दी।
बंसल ने नवागत डीसी अनीश यादव को शहर की समस्याओं से अवगत कराया। उनसे उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। डीसी ने शम्मी बंसल की बातों को ध्यान से सुना। (Liberty MD Shammi Bansal) भरोसा दिलाया कि करनाल में सभी को साथ लेकर विकास करवाया जाएगा। श्री बंसल ने डीसी को अपनी तरफ से हर तरह का सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
Also Read : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद
Connect With Us : Twitter Facebook