नई दिल्ली। भाजपा पर फारूक अब्दुल्ला ने जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे फारूक अब्दुल्ला को डरा सकते हैं, तो मैं बता दूं कि मैं शेर-ए-कश्मीर का बेटा हूं। अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फारुख और उमर अब्दुल्ला दोनों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह से भाजपा यह चुनाव हारी है उससे लगाता नहीं भाजपा यूटी में विधानसभा चुनाव लड़ने की जल्दबाजी नहीं करेगी। इस मौकेपर फारूक नेपार्टी कार्यकर्ताओंको कहा कि हमें अपने कश्मीर के लोगों के लिए काम करना है। साथ ही हमें अपनी कमजोरियोंको समझते हुए उन पर जीत प्राप्त करनी होगी। इसके साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के लिए फारुख ने कहा कि इन चुनावों ने हमें सीख दी है कि हम कहां खड़े हैं। हम सही रास्ते पर थे और हमने यह साबित कर दिया है। हमें एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं इन सभी नेताओं को बधाई देता हूं। हमें आप सभी से जो समर्थन मिला है, यह जीत आपकी है, घाटी के लोगों की है। इस मौकेपर फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी अपने संबोधन मेंकहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि कोई भी हमें वोट नहीं देगा। यह पहला चुनाव था जहां नेशनल कांफ्रेंस ने कोई चुनावी अभियान नहीं किया और यहांतो कई नेताओंको गठबंधन के लिए सीट छोड़ने का भी समझौता करना पड़ा। यह कोई पुराना गठजोड़ नहीं था। हमने उन लोगों के साथ गठबंधन किया, जो पिछले विधानसभा चुनावों में एक दूसरे के सामने लड़े थे। इसी केसाथ उन्होंने गुपकार गठबंधन के संबंध में कहा कि पांच अगस्त के बाद यानी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य की पहचान के लिए मतभेदों को छोड़ना और एक साथ आना हमारा कर्तव्य बन गया।