LeT Terror Module Busted In Amritsar: पंजाब में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, त्योहरों में थी हमले की साजिश

0
221
LeT Terror Module Busted In Amritsar
पंजाब पुलिस। 

Aaj Samaj (आज समाज), LeT Terror Module Busted In Amritsar, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ जॉइंट आपरेशन में अमृतसर से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। दोनों दहशतगर्द जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और आने वाले त्योहारी सीजन में वे राज्य में बड़े हमले करने की फिराक में थे। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर अभियान चलाकर दोनों आतंकियों को दबोचने में सफलता हासिल की।

पकड़े गए संदिग्धों के पास से हथियार बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों के पास से दो हैंड ग्रेनेड, दो आईईडी, दो मैगजीन, एक पिस्तौल, 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, चार बैटरियां और एक टाइमर स्विच बरामद किया गया है। डीजीपी ने कहा, संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी को पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने बताया कि मॉड्यूल का संचालन लश्कर का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था।

15 महीनों में पुलिस ने 197 कट्टरपंथी व आतंकी पकड़े

डीजीपी के अनुसार बीते 15 माह में पंजाब पुलिस ने 197 आतंकियों ं और कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर 32 आतंकी माड्यूलों का भंडाफोड़ किया है। आतंकियों के पास से 32 राइफलें, 222 रिवाल्वर, पिस्तौल, 9 टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं। अमृतसर के जॉइंट आॅपरेशन में लश्कर के माड्यूल का भंडाफोड़ किए गए जाने के बाद इस तरह पकड़े गए आतंकियों की संख्या अब 200 हो गई है।

त्योहारों के चलते बरती जा रही अतिरिक्त सुरक्षा

डीजीपी गौरव यादव ने कहा, त्योहारों के चलते पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। पुलिस को इंटर स्टेट नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook