Aaj Samaj (आज समाज), LeT Comdr Akram Ghazi Shot Dead, इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का आतंकी था और खैबर-पख्तूनख्वा के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतारा। अकरम गाजी वर्ष 2018 से 2020 तक लश्कर का भर्ती सेल का हेड भी था और वह भारत के खिलाफ चरमपंथी गतिविधियों में शामिल था। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में उसकी अहम भूमिका थी।
तीन माह में लश्कर के तीसरे शीर्ष आतंकी का खात्मा
पाकिस्तानी एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। स्थानीय प्रतिद्वंदियों और संगठन के भीतर आंतरिक संघर्ष के चलते गाजी की हत्या होने की आशंका जताई गई है। बता दें कि बीते एक सप्ताह में भारत के दुश्मन की लगातार यह दूसरी हत्या है। वहीं तीन माह से भी कम समय में, लश्कर के आतंकी का यह तीसरा महत्वपूर्ण खात्मा है। बता दें कि सितंबर में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट इलाके में अल कुद्दूस मस्जिद के बाहर लश्कर कमांडर रियाज अहमद को मौत के घाट उतार दिया गया था।
कश्मीर में आतंकवाद के निर्यात के लिए भारी निवेश का आरोप
सूत्रों के अनुसार अकरम खान कई ऐसे आतंकियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए जिम्मेदार था, जिन्होंने जम्मू और कश्मीर में कई बार घुसपैठ की थी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, गाजी के हत्यारे बाइक से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से तुरंत फरार हो गए। बता दें उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के निर्यात के लिए भारी निवेश किया है।
यह भी पढ़ें :