Punjab News : स्कूलों में सिख गुरुओं और देश भक्तों का पाठ पढ़ाया जाए : कंग

0
132
स्कूलों में सिख गुरुओं और देश भक्तों का पाठ पढ़ाया जाए : कंग
स्कूलों में सिख गुरुओं और देश भक्तों का पाठ पढ़ाया जाए : कंग

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/नई दिल्ली : लोकसभा के चल रहे सत्र में आनंदपुर साहिब से आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे सिलेबस को लेकर अहम मुद्दा उठाया। सांसद ने इस बात की मांग की कि स्कूलों में आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम स्कूल में बाबर का इतिहास पढ़ाते हैं लेकिन हम गुरु नानक देव जी के बारे में क्यों नहीं पढ़ा रहे हैं, जिन्होंने बाबर को उसकी सैन्य शक्ति से भयभीत हुए बिना अत्याचारी कहा था। गुरुवार को संसद में अपने संबोधन के दौरान मलविंदर कंग ने कहा कि सरकार को पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों का उत्थान करना चाहिए और उन्हें विशेष अनुदान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक के दोनों पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह पीयू के पूर्व छात्र हैं। इस संस्थान ने हमारे देश को कई प्रमुख नेता दिए हैं। इसलिए केंद्र सरकार को इस संस्थान को वित्तीय संकट से उबारने के लिए विशेष अनुदान देना चाहिए। आप सांसद ने लंबित फंड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को बिना किसी देरी के पंजाब का लंबित फंड जारी करना चाहिए।