नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

शहर के रेलवे रोड़ स्थित श्री विष्णु भवान मन्दिर में मंगलवार को शाम हनुमान चालीसा पाठ के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल वैश्य समाज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष एवं विष्णु भगवान मन्दिर कमेटी के प्रधान मनोहरलाल झूकिया ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज महेंद्रगढ़ के सौजन्य से 22 नवम्बर मंगलवार को सांय 6 बजे से हनुमान चालीसा पाठ के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हनुमान जी ने अपनी बुद्धि और बल से सीता की खोज की थी। इसी वजह से सुंदरकांड की रचना हुई। हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका गए। लंका के सुंदर पर्वत में अशोक वाटिका थी, जहां हनुमान जी को सीता माता मिली थीं। इस वजह से इस भाग का नाम सुन्दरकांड पड़ा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मन्दिर में पहुंचकर धर्म-लाभ उठाये।

ये भी पढ़े: गले की खराश से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

Connect With Us: Twitter Facebook