Less training in National Camp due to better training – Shored Marines: नेशनल कैंप में कम खिलाड़ियों के कारण होगी बेहतर ट्रेनिंग- श्योर्ड मरीन्ये

0
314

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच श्योर्ड मरीन्ये इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड के आगामी दौरे की तैयारियों के लिये आयोजित 17 दिवसीय शिविर के दौरान ट्रेनिंग का स्तर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हॉकी इंडिया ने शिविर के लिये 25 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। भारतीय महिला टीम के लिये 2019 काफी अच्छा रहा जिसमें उसने टोकियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने का लक्ष्य पूरा किया। नये साल में टीम की शुरुआत न्यूजीलैंड के दौरे के साथ होगी, जिसमें वह दुनिया की छठे नंबर की टीम के खिलाफ चार मैच खेलेगी और एक मैच ब्रिटेन के खिलाफ होगा।
मरीन्ये ने कहा, हम सभी 2020 में अच्छे प्रदर्शन और वर्ष में आने वाली सभी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद कर रहे हैं। हम 25 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय कोचिंग शिविर शुरू कर रहे हैं, जिन्हें ओलंपिक के लिए अंतिम 16 में स्थान निर्धारित करने के लिए चुना गया है ।
नेशनल कैंप की टीम: गोलकीपर: सविता, रजनी इतिमारपू, बीचू देवी खरिबाम।
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, और निशा।
मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखराम्बम, सोनिका, नमिता टोप्पो।
फॉरवर्ड: रानी, ​​लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी और उदिता।