वाइल्ड लाइफ की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को किया काबू
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के कस्बे बावल क्षेत्र के कनुका गांव में गत देर शाम एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ प्लाट में बने एक टीन शेड में घुसकर आराम कर रहा था। जैसे ही ग्रामीणों को गांव में तेंदुआ घुसने की खबर मिली तो हडकंप मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। तभी गांव के एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए टीन शैड का गेट बंद कर दिया। इसके बाद गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ की टीम बुलाई गई। जैसे ही टीन शेड खोला गया तो तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा।
जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। पशुओं को बांधने वाले कमरों को भी कुंडी-ताला लगाकर बंद कर दिया। वाइल्ड लाइफ की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को काबू कर लिया। गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि उनका कनुका गांव राजस्थान बॉर्डर पर है। गांव के पास से ही अरावली की पहाड़ियां हैं। ऐसे में संभावना है कि तेंदुआ इन्हीं पहाड़ियों से रास्ता भटककर यहां आ गया होगा।
जिला वन विभाग रेंज के अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि गांव कनुका में तेंदुए की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया और मुनादी भी करवाई गई।
गुरुग्राम में वाइल्ड लाइफ टीम को इसकी सूचना दी गई। देर रात टीम पहुंची और 5 घंटे बाद जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ा। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सरिस्का के टाइगर ने भी रेवाड़ी के झाबुआ जंगल में अपना ठिकाना बना लिया था। करीब ढाई महीने बाद ही टाइगर को वहां से रेस्क्यू किया गया था।
ये भी पढ़ें : Bangladesh: भारतीय मौलाना साद और बांग्लादेश के मौलाना जुबैर के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 4 लोगों की मौत
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…